मुस्लिम न्याय मंच ने झुंझुनूं में सफाई व्यवस्था नियमित करने के लिए ज्ञापन दिया
मुस्लिम न्याय मंच ने झुंझुनूं में सफाई व्यवस्था नियमित करने के लिए ज्ञापन दिया
झुंझुनूं : मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बडगुजर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने झुंझुनूं कलेक्टर के मार्फत नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि झुंझुनू में व्यस्तम फुटला बाजार में कचरा पड़ा रहता है और वहां पशुओं का जमावड़ा रहता है। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है इसलिए नगरपरिषद की गाड़ी नेहरू मार्केट और सब्जी मंडी में रात में कचरा उठाने के लिए गाड़ी जाती है उसी तरह शाम के वक्त फुटला बाजार में गाड़ी भेजी जाए और झुंझुनूं के वार्ड न 38 और पूरे शहर के वार्ड में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नगर परिषद आयुक्त ने आश्वस्त किया कि हफ्ते भर में ये व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस अवसर पर मुस्लिम न्याय मंच के सचिव यूनुस रंगरेज, सह सचिव इश्तियाक कुरेशी, आरिफ बगड़िया, शरीफ अली, सरवर अली, बाबू अली, गुलाम हुसैन, एडवोकेट इरशाद फारूकी, आवेश कुरेशी आदि मौजूद थे ।