[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चोरों ने जीवराजका की पुश्तैनी हवेली को निशाना बनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

चोरों ने जीवराजका की पुश्तैनी हवेली को निशाना बनाया

चोरों ने जीवराजका की पुश्तैनी हवेली को निशाना बनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : चोरों ने मुंबई प्रवासी बनवारीलाल जीवराजका की पुरानी पुश्तैनी हवेली को निशाना बनाया । नानसा गेट के पास स्थित हवेली में चोरों ने रात के अंधेरे में करीब 10-12 कमरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना का पता तब चला जब सोमवार सुबह पड़ोसी सीपी बूबना ने हवेली के पीछे नोहरे में एक पेड़ पर उलझी साड़ी देखी और मुख्य गेट का ताला लगा होने के बावजूद अंदर के गेट का ताला टूटा पाया।

हवेली की देखरेख करने वाले पवन सैनी के परिवार ने रविवार शाम को आखिरी बार हवेली की जांच की थी, जब सब कुछ ठीक था। चोरों ने हवेली के साथ लगे नोहरे के रास्ते से प्रवेश किया और पूरी रात का समय लेकर कमरों की तलाशी ली। कुछ कमरों में डबल लॉक होने के कारण चोर उन्हें नहीं तोड़ पाए ।

पुलिस ने मौके का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। हवेली के केयरटेकर पवन सैनी के निजी कारणों से बाहर होने के चलते अभी तक चोरी गए सामान का सटीक आकलन नहीं हो पाया है। उनके लौटने के बाद ही नुकसान का पता चल सकेगा। स्थानीय पुलिस के अनुसार नवलगढ़ में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिस पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles