रफीक मंडेलिया एवं सांसद राहुल कस्वा का कांग्रेसजनो ने जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ मनाया
रफीक मंडेलिया एवं सांसद राहुल कस्वा का कांग्रेसजनो ने जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफिक मंडेलिया व चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां के जन्मदिवस के अवसर पर शहर एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में शहर अध्यक्ष असलम खोखर एवं देहात अध्यक्ष किशोर धान्धू सहित समस्त कांग्रेसजनों की ओर से सामुहिक रूप से केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया तथा रफिक मंडेलिया एवं राहुल कस्वां के उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ जीवन, दीर्घायू की कामना की गई तथा रफिक मंडेलिया एवं राहुल कस्वां ने वर्चुअल माध्यम से चूरू जिले के समस्त कांग्रेसजनों एवं आमजन का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके उपरान्त डॉ. भीमराव अंबेडकर संघ के अध्यक्ष सीताराम खटीक सहित कांग्रेसजनों की ओर से कब्रिस्तान व मुक्ति धाम में 10 टेबल भेंट की गई। निवर्तमान मनोनित पार्षद संजय भाटी सहित कांग्रेसजनों की ओर से नई सडक पर राहगिरों को बडा, दुध जलेबी खिलाई गई। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके एवं युवा कांग्रेसजनों की ओर से राजकीय भरतीय जिला अस्पताल में रोगियों को फल वितरण किया गया। देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू योगेश ढाका व महेन्द्र चौधरी ददरेवा एवं कांग्रेसजनों की ओर से आपणी पाठशाला एवं मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान में बच्चों को भोजन करवाया गया।
निवर्तमान पार्षद विमल शर्मा सहित कांग्रेसजनों की ओर से वार्ड नम्बर 36 स्थिति गौशाला में गायों को दलिया खिलाया गया। निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि अजीज दिलावरखानी सहित वार्डवासियों की ओर वार्ड नम्बर 8 मे निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर व वार्ड में स्थित दो विधालयों में विधार्थियों को मिठाई एवं पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि असलम खां मोयल, निवर्तमान पार्षद अली मोहम्मद भाटी, निवर्तमान पार्षद समीउल्लाह गौरी सहित कांग्रेसजनों की ओर से मदरसा सयदना तोकिर उल उलुम में फल वितरण किया गया। ओबीसी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण सहित कांग्रेसजनों ने गौशाला में गाय को गुड व चारा खिलाया गया। कांग्रेस प्रवक्ता सद्दाम हुसैन सहित कांग्रेसजनों की ओर से वार्ड नम्बर 55 व 56 में विधार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
निवर्तमान मनोनित पार्षद शिवकुमार शर्मा सहित कांग्रेसजनों की ओर से वार्ड नम्बर 41 में कम्बल वितरण किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सुलेमान मणीयार एवं कांग्रेसजनों की ओर से केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। निवर्तमान पार्षद तारिख नागौरी सहित कांग्रेसजनों की ओर से मदरसा दारूल उलूम में फल वितरण किया गया। पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया एवं कांग्रेसजनों की ओर से हनुमानगढी गौशाला व खारिया गौशाला में गायों का गुड खिलाया गया।
इस अवसर पर शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, निवर्तमान सभापति पायल सैनी, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, जिला परिषद सदस्य कमला पुनियां, पूर्व उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, जमील चौहान, ओबीसी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष नारायण बालाण, संजय भाटी, रामप्रताप कांटिवाल, सीताराम खटीक, सोहनलाल मेघवाल, लालचंद सैनी, तोफिक खान, निसार खान आबिद मोयल, गोकुल शर्मा, अब्दुल मजीद, असलम खां अखाण, मनिष कुमावत, आसिफ निर्वाण, मोहन टेलर, जयचंद मेघवाल, हर्ष लाम्बा, रामेश्वर नायक, श्रवण बसेर, प्यारेलाल दानोदिया, विनोद खटीक, अनीश खां, घनश्याम अलवरिया, अनुम चौधरी, सलीम गौरी, अजीज दिलावरखानी, अली मोहम्मद भाटी, समीउल्लाह गौरी, असलम खां मोयल, योगेश ढाका, कमलेश महला, जाफर खां, फारूक चौहान, खुशी मोहम्मद, किशनाराम बाबल, विकास बुडानिया, रामचन्द्र सुन्डा, सद्दाम हुसैन, सोयल डीके, शाहिद खान, शिवकुमार शर्मा सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद रहें।