झुंझुनूं में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-5 होगा 23 फरवरी को
झुंझुनूं में मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-5 होगा 23 फरवरी को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनू : रविवार देर रात मुस्लिम वेल्फेयर फ्रंट की मीटिग हुई जिसमे प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-5 करवाने पर चर्चा की गई।मीटिग मे फ्रंट के सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से आगामी माह की 23 फरवरी को प्रतिभा सम्मान समारोह आगाज-5 करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मीटिग मे आगाज-5 को कामयाब बनाने के लिये सदस्यो की अलग-अलग समितिया बनाई गई है। सम्मान्नित होने वाले बच्चो के लिये प्रतिशत निर्धारण समिति गठित की गई जिसमे शाकिर खोखर, इंजीनियर आरिफ भारू, रफीक पहाडियान, मोहम्मद आरिफ खान, एडवोकेट इरशाद फारूकी, अब्बुल इस्लाम खुर्रम को जिम्मेदारी दी गई है कि बच्चो का प्रतिशत का क्राइट एरिया तय करे। इसके अलावा प्रोग्राम को मैनेज करने के लिये एक समिति बनाई जिसमे हाजी तहसीन अली कुरैशी, इंजीनियर इब्राहिम खान, हाजी बरकत गहलोत, हाजी तैय्यब अली, पार्षद आजम भाटी, इम्तियाज तगाला, नईम इकबाल, सलीम गहलोत, रजब चौहान, शफीक खान नूआ को बनाया गया है जो आगामी समारोह की पूरी रूपरेखा तैय्यार करेगी। वही प्रचार-प्रसार समिति मे युनुस रंगरेज, इंजीनियर आरिफ भारू, अंसार मुज्तर, शब्बीर गहलोत, इम्तियाज तगाला को बनाया गया है। फाईनेन्स कमेटी मे हाजी बरकत गहलोत, आजम राठौड़, असलम कपूर, पार्षद मुराद खान, जावेद इकबाल को सदस्य बनाया गया है।
वही मीटिग मे मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट की जिले मे विभिन्न ब्लाको की कार्यकारिणि के गठन के बारे मे चर्चा की गई, जिसमे ब्लाक प्रभारियो को जल्दी ही ब्लाक कार्यकारिणि का गठन करने के लिये कहा गया। मीटिग की अध्यक्षता करते हुये मुस्लिम वेल्फेयर फ्रंट के अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान ने फ्रंट की ओर से मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्मेलन के बारे मे चर्चा की जो कि फ्रंट का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो सभी सदस्यो से सर्वसम्मति से इसी वर्ष मई-जून मे करवाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर मीटिग मे हाजी तहसीन अली कुरैशी, हाजी बरकत गहलोत, हाजी तैय्यब अली, इम्तियाज तगाला, सलीम गहलोत, अनवर किलानिया, नईम इकबाल, रफीक पहाडियान, युनुस रंगरेज, अताउररहमान कुरैशी, पार्षद आजम भाटी, मौलाना मोहम्मद सुल्ताना, महफूज अली, रजब चौहान, शफीक खान नूआ, हारून चायल, अरशद भाटी, इकबाल लालपुरिया, इस्लाम खा भारू, इंजीनियर आरिफ भारू, हाफिज मुमताज, शाहिद खान, आसिफ राठौड़, अतीक कुरैशी, जावेद कुरैशी, मो.असलम, मुमताज सहित फ्रंट के सदस्य मौजूद थे। मीटिग की अध्यक्षता फ्रंट के अध्यक्ष इंजीनियर इब्राहिम खान ने की एव संचालन सचिव शाकिर खोखर ने किया।