शूटिंग में नेशनल क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित:16 फरवरी को दिल्ली में इंडिया टीम की प्रथम शूटिंग ट्रायल में लेंगे भाग
शूटिंग में नेशनल क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित:16 फरवरी को दिल्ली में इंडिया टीम की प्रथम शूटिंग ट्रायल में लेंगे भाग

झुंझुनूं : चैपियंस स्पोटर्स शूटिंग एकेडमी झुंझुनूं में शनिवार को दिल्ली में आयोजित हुए 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। शूटिंग कोच सुशील कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित हुई थी। जिसमें चैंपियन स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी झुंझुनूं के बालिका वर्ग में रिया सिहाग, निकिता भूरिया, ममता कालेर, अनमोल, जयंती कुमारी, नेहल पूनिया, अनु कुमारी, सर्वेश कुमारी, खुशी कुमारी व बालक वर्ग में पुलकित खीचड़, विकास कालेर, सौरभ फोगाट, प्रियांशु चौधरी, ललित कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, सतीश बड़ानिया व हितेश खीचड़, आशीष बुगालिया, संदीप कुमार, आयुष कुमार, सिकंदर, आदित्य, अनीश ने नेशनल में क्वालीफाई किया है।
जिसमें से पुलकित, सौरभ रिया, अनमोल, नेहल, पंकज, ललित कुमार, विकास, सतीश, हितेश ने इंडिया टीम की ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। इसके अलावा खिलाड़ी जयंती का असम राइफल में सिलेक्शन हुआ। इंटर शेखावाटी यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में जयंती ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शूटिंग प्रतियोगिता में सिलेक्शन हुआ है। इसी तरह अंकित शेखावत आर्मी अग्निवीर स्पोर्ट्स भर्ती में भी सिलेक्शन हुआ। अब यह खिलाड़ी 16 फरवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होने जा रही इंडिया टीम की प्रथम शूटिंग ट्रायल में भाग लेंगे।
चैंपियन स्पोर्ट्स शूंटिंग एकेडमी संचालक नेशनल प्लेयर अमन चौधरी ने बताया कि खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए नई इलेक्ट्रॉनिक टारगेट मशीन व एक 10 मीटर पिस्टल भी मंगवाई गई है। मौके पर टारगेट मशीन का भी उद्घाटन किया गया। सम्मान समारोह में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद आबूसरिया, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, पूर्व सैनिक राजेश जानू, कप्तान रामसिंह बुडानिया, सुनील सुंडा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।