पिलानी के तीन गांवों ने उठाई नई पंचायत की मांग:बिजौली, बिजौली का बास और अमरसिंहपुरा के ग्रामीणों ने पंचायत समिति प्रधान को सौंपा ज्ञापन
पिलानी के तीन गांवों ने उठाई नई पंचायत की मांग:बिजौली, बिजौली का बास और अमरसिंहपुरा के ग्रामीणों ने पंचायत समिति प्रधान को सौंपा ज्ञापन

पिलानी : पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र में तीन गांवों के लिए अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग तेज हो गई है। बिजौली, बिजौली का बास और अमरसिंहपुरा के ग्रामीणों ने एकजुट होकर पंचायत समिति प्रधान बिरमा देवी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि इन तीनों गांवों की जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर अलग पंचायत का गठन आवश्यक है।
इस मुद्दे पर पहले गांवों में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें विस्तृत चर्चा की गई। ज्ञापन देने वालों में सूबेदार इंद्र सिंह, सूबेदार चंदगीराम, छगनसिंह बख्शी, राम गुमान सिंह, विजय सिंह पीटीआई, रामेश्वर वकील और रणधीर सिंह गोठड़िया सहित कई प्रमुख ग्रामीण शामिल थे।
ग्रामीणों का मानना है कि अलग पंचायत बनने से स्थानीय विकास कार्यों में तेजी आएगी और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इससे उनकी समस्याओं का समाधान भी जल्दी होगा और विकास कार्यों में उनकी सीधी भागीदारी सुनिश्चित होगी। ग्रामीणों ने पंचायत समिति प्रधान से आग्रह किया है कि वे इस मांग पर सकारात्मक विचार करते हुए नई पंचायत बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करें।