वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन:चांदवास की टीम ने आईबीएन गुढ़ा को हराया, सीआरपीएफ जयपुर तीसरे स्थान पर
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन:चांदवास की टीम ने आईबीएन गुढ़ा को हराया, सीआरपीएफ जयपुर तीसरे स्थान पर

खेतड़ी : खेतड़ी के रसूलपुर पंचायत स्थित ताल गांव में आयोजित शहीद शमशाद खान वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में चांदवास की टीम ने आईबीएन गुढ़ा को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि सीआरपीएफ जयपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों में खेल सुविधाओं की कमी के कारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पाते। सरकार को गांव-गांव में बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
शहीद शमशाद खान नवयुवक मंडल के संयोजक सालिम खान ने बताया कि विजेता टीमों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजेश जांगिड़ ने की। इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य कुलदीप गुर्जर और यश मनकश विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने युवाओं से मोबाइल की लत और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। साथ ही महान व्यक्तियों से प्रेरणा लेकर जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिप सदस्य हीरालाल, मुंशी खान, फैयाज मोहम्मद, शकील अहमद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।