फतेहपुर में 108 एंबुलेंस और एफआरवी 112 की जांच:अच्छी स्थिति में मिले वाहन, कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की
फतेहपुर में 108 एंबुलेंस और एफआरवी 112 की जांच:अच्छी स्थिति में मिले वाहन, कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की

फतेहपुर : फतेहपुर में 108 एंबुलेंस सेवा और एफआरवी 112 प्रोजेक्ट की सेवा प्रदाता कंपनी ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस के राज्य प्रमुख मधुसूदन भोमिया और राज्य आईटी प्रमुख राकेश सैनी ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फतेहपुर, हरसावा और बलारा की 108 एंबुलेंस के साथ-साथ फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ की एफआरवी की गहन जांच की गई। राज्य प्रमुख ने जीवन रक्षक उपकरणों के उपयोग, त्वरित प्रतिक्रिया, आम नागरिकों को तत्काल सेवा और एंबुलेंस के रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया।
निरीक्षण में सभी वाहनों की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। स्टाफ ड्रेस कोड का पालन कर रहा था और सभी वाहन स्वच्छ स्थिति में थे। इससे प्रभावित होकर राज्य प्रमुख ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम में 108 एंबुलेंस के सीकर जिला प्रभारी सोनू कुमार, क्वालिटी ऑडिटर नरपत सिंह, ईएमटी अशोक ढाका, नरेश शर्मा, नरेंद्र, पायलट संदीप और नंदकिशोर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।