[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हमारी ख्वाहिश एनजीओ ने ‌ झुग्गी -झोपड़ियो में रहने वाले परिवारों को कंबल-शाल बांटे और मकर संक्रांति पर जलेबी पकौड़ी खिलाकर मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

हमारी ख्वाहिश एनजीओ ने ‌ झुग्गी -झोपड़ियो में रहने वाले परिवारों को कंबल-शाल बांटे और मकर संक्रांति पर जलेबी पकौड़ी खिलाकर मनाई

हमारी ख्वाहिश एनजीओ ने ‌ झुग्गी -झोपड़ियो में रहने वाले परिवारों को कंबल-शाल बांटे और मकर संक्रांति पर जलेबी पकौड़ी खिलाकर मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

सादुलपुर : मकर संक्रांति का त्योहार इस बार सेवा और परोपकार की भावना से मनाया गया। ‘हमारी ख्वाइश’ एनजीओ ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों की मदद के लिए विशेष पहल की। संस्था की अध्यक्ष रिहाना पठान के नेतृत्व में 151 कंबल और शॉल का वितरण किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को गर्मा-गर्म जलेबी और पकौड़ियों का वितरण कर त्योहार की खुशियां बांटी गईं।समाजसेवी एडवोकेट गायत्री पुनिया ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने रिहाना पठान की सराहना करते हुए कहा कि वह धर्म और जाति से ऊपर उठकर गरीबों की सेवा कर रही हैं। रेलवे स्टेशन रोड स्थित किस्तूरी मार्केट में भी राहगीरों के लिए जलेबी काआयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ राकेश बोथरा और एडवोकेट गायत्री पुनिया ने किया।शहर के शनि मंदिर, रेलवे स्टेशन और घंटाघर सहित विभिन्न स्थानों पर पोश बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हालांकि, कोहरे के कारण दोपहर बाद तक पतंगबाजी की गतिविधियां सीमित रहीं। कार्यक्रम में महेंद्र कालीरावना, महेंद्र सेन, मोहम्मद चिश्ती, शबनम, रोहिताश मेघवाल, पायल, जावेद, अशलम, विनोद ‌ पूनिया और ईश्वर जांगिड़, ‌‌ सहित काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles