[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले के 26 में से 19 थानाधिकारी बदले, गुढ़ा SHO ठोलिया के तबादला आदेश कुछ देर में ही पलट दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले के 26 में से 19 थानाधिकारी बदले, गुढ़ा SHO ठोलिया के तबादला आदेश कुछ देर में ही पलट दिए

सेवदा को फिर पिलानी लगाया, नवलगढ़-पचेरी कलां व खेतड़ी समेत 6 थानाधिकारी नहीं बदले

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के 26 थानों में से 19 थानों के प्रभारी बदल गए। छह के थानाधिकारी यथावत रखे गए हैं, जबकि साइबर थाने में इंचार्ज नहीं लगाया गया है। कमिश्नरेट से आए रणजीत सेवदा को एक बार फिर पिलानी लगाया गया है। सेवदा पहले भी पिलानी थानाधिकारी रह चुके हैं।

महिला थानाधिकारी कस्तूर वर्मा को पहले गुढ़ागौड़जी तो बाद में उदयपुरवाटी लगाया गया है। उदयपुरवाटी थानाधिकारी राजेश कुमार का सीकर तबादला हो चुका है। गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया को गुढ़ागौड़जी में ही रखा गया है। इसी तरह एसआई प्यारेलाल को खेतड़ी, सीकर से आई एसआई पिंकी को कोतवाली में लगाया गया है। जबकि गुढ़ा, धनूरी, पचेरी, नवलगढ़, खेतड़ी व खेतड़ीनगर थानाधिकारियों को बदला नहीं गया है।

किसको कहां से कहां लगाया

पिलानी एसएचओ नारायण सिंह कविया को झुंझुनूं कोतवाल कमिश्नरेट से आए रणजीत सेवदा को पिलानी पुलिस लाइन आरआई ओमप्रकाश को झुंझुनूं सदर साइबर थाने से सीआई आशाराम गुर्जर को चिड़ावा महिला थानाधिकारी कस्तूर वर्मा को उदयपुरवाटी मंडावा थानाधिकारी रामपाल को बिसाऊ पुलिस लाइन से एसआई रामनिवास को मंडावा मंड्रेला थानाधिकारी चंद्रभान को बगड़ कोतवाली से एसआई सुरेश रोलन को मलसीसर सुलताना थानाधिकारी भजनाराम को मंड्रेला पुलिस लाइन से एसआई रविंद्र कुमार को सुलताना पुलिस लाइन से एसआई उमराव को बुहाना बगड़ थानाधिकारी हेमराज मीणा को सूरजगढ़ एसआई हरदयाल सिंह को गोठड़ गोठड़ा बिसाऊ थानाधिकारी रामसिंह को सिंघाना सूरजगढ़ थानाधिकारी सुखदेव सिंह चारण को मेहाड़ा मलसीसर थानाधिकारी कैलाशचंद्र को बबाई बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव को मुकुंदगढ़ पुलिस लाइन से एसआई अभिलाषा को झुंझुनूं महिला थानाधिकारी एसआई राजकुमार को पुलिस लाइन का आरआई बनाया गया है

ठोलिया गुढ़ा थानाधिकारी ही रहेंगे: उप महानिरीक्षक शरद चौधरी की ओर से बुधवार को जारी आदेशों में गुढ़ा थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया को उदय‌पुरवाटी लगाया गया था। उनकी जगह महिला थानाधिकारी कस्तूर वर्मा को लगाया गया था। इस आदेश के कुछ देर बाद ही डीआईजी ने संशोधित आदेश जारी कर ठोलिया को गुढ़ा में ही यथावत रखने के आदेश जारी कर दिए। वहीं कस्तूर वर्मा को गुढ़ा की बजाय उदयपुरवाटी लगा दिया। उधर, साढ़े 4 साल बाद फिर रामपाल मीणा बिसाऊ थाने के थानाधिकारी होंगे। वे फरवरी 2019 से मई 2020 तक बिसाऊ में थानाधिकारी रह चुके हैं। यादव 18 माह रहे हैं।

Related Articles