शिक्षा ही जीवन का आधार है, बिना शिक्षा व्यक्ति पशु समान है- डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट
शिक्षा ही जीवन का आधार है, बिना शिक्षा व्यक्ति पशु समान है- डॉ उमराव सिंह यादव एडवोकेट
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2025/01/e8f16857-e39c-42f1-a51f-82c944f2da51.jpg?v=1737090315)
निहालोठ : गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निहालोठ तहसील बुहाना में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एडवोकेट डा. उमराव सिंह यादव रहें तथा समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र शास्त्री ने की। इस अवसर पर डा. यादव ने शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों को बताया कि बिना शिक्षा के व्यक्ति पशु समान होता है. अतः बच्चों को शिक्षा और संस्कारों को आत्मसात करने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एडवोकेट डा. उमराव सिंह यादव तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य सुभाष चंद्र शास्त्री ने प्रतीक चिन्ह और मेडल पहनाकर कर प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निहालोठ बुहाना झुंड विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर और भामाशाहों को साफा पहना कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समारोह में स्कूल के छात्र छात्राओं ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन व्याख्याता प्रदीप कुमार ने किया वहीं पंचायत शिक्षिका रीना यादव ने भजन प्रस्तुति दी।