चिड़ावा में बीएड छात्र ने की आत्महत्या:खाना खाने के बाद कमरे में गया था, सुबह परिजन गए तो पंखे से लटका मिला शव
चिड़ावा में बीएड छात्र ने की आत्महत्या:खाना खाने के बाद कमरे में गया था, सुबह परिजन गए तो पंखे से लटका मिला शव
चिड़ावा : चिड़ावा में बीएड छात्र ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने अपने कमरे में चुन्नी से फंदा लगा लिया। सुबह नीचे नहीं आने पर परिजन कमरे में गए तो शव पंखे से लटका हुआ मिला। मामला सुल्ताना थाना क्षेत्र सोलाना गांव में बुधवार रात का है।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि मृतक के बड़े भाई धर्मवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें धर्मवीर ने बताया कि संदीप (31) ने बीएड की है और वो रीट की तैयारी कर रहा था। बुधवार रात को खाना खाने के बाद संदीप घर के ऊपरी हिस्से में बने अपने कमरे में पढ़ाई करने गया था।
गुरुवार सबुह 8:30 बजे तक वो नीचे नहीं आया तो परिजन उसके कमरे में गए। जहां संदीप का शव पंखे से लटका हुआ था। संदीप ने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी ने बताया कि धर्मवीर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया है। शव को चिड़ावा के उप जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।