जी डी शाह स्मृति प्रेरणा दिवस का आयोजन कल
जी डी शाह स्मृति प्रेरणा दिवस का आयोजन कल
झुंझुनूं : जे.बी.शाह गर्ल्स (पी जी) कॉलेज झुंझुनूं महाविद्यालय प्रांगण में जी डी शाह स्मृति प्रेरणा दिवस का आयोजन 17 जनवरी प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है। जे बी शाह गर्ल्स (पी.जी) कॉलेज के सह-संस्थापक स्व. जी.डी. शाह की स्मृति में ‘प्रेरणा दिवस’ के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा समसामयिक समस्याओं में JBSC छात्राओं का चिंतन कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण प्रातः 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक, गृहस्थ ऋषि विमोचनः एक झलक दोपहर 12:00 से 12:30 बजे तक एवं पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक होगा। जानकारी देते हुए कालेज प्राचार्य डॉ. योगिता शर्मा एवं राजकुमार मोरवाल सचिव ने बताया कि कार्यक्रम में विषय पर विचार प्रकटीकरण का आयोजन भी किया जा रहा है। महाविद्यालय की छात्राओं के इस नवाचार के रचनात्मक प्रयास में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।