नोबल शिक्षण समूह में स्व.एस.एस नेहरा की तृतीय पुण्यतिथि पर 17 जनवरी को होगा ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह
नोबल शिक्षण समूह में स्व.एस.एस नेहरा की तृतीय पुण्यतिथि पर 17 जनवरी को होगा ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह
पचेरी : नोबल शिक्षण समूह देवलावास के संस्थापक स्व. एस.एस नेहरा की तृतीय पुण्यतिथि पर नोबल स्कूल देवलावास में 17 जनवरी शुक्रवार को विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक एवं निदेशक इंजी. संदीप नेहरा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार राजरूप फुलिया रिटायर्ड आईएएस होंगे, जबकि पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जे.पी नेहरा मुख्य वक्ता होंगे। समारोह की अध्यक्षता राम कुमार नेहरा किसान व जोवली. भी. सॉलेज-कुरामा समाजसेवी करेंगे, जबकि सभाध्यक्ष राम कुमार यादव, समाज-सुधारक होंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि योगाचार्य ढाका राम संस्थापक योगा पीठ संस्थान जयपुर, ओमप्रकाश बलवदा पूर्व जिला कृषि अधिकारी, राम कुमार यादव, डॉ मनोज कुमार अध्यक्ष सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी बड़ी, राजेश महाराज पीठाधीश्वर श्री बालाजी विशाल धाम, हरि सिंह गोदारा हरित ऋषि, कोशिंदर यादव आईपीएस, (रसूलपुर) संजय यादव आईएएस, (रसूलपुर) सुश्री नेहा भगेश्वरा काजला, सुशीला यादव आर ए एस शिवसिंहपुरा, पूजा सिंह आरजेएस न्यायिक मजिस्ट्रेट, मोहम्मद इस्माइल खान एडिशनल एस पी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झुंझुनूं, हिमांशु सिंह जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी झुंझुनू, रमेश यादव जिला परिवहन अधिकारी खेतड़ी, वीरेंद्र लाम्बा हाइड्रोकलोजिस्ट हरियाणा, पवन गोठवाल राजगढ़, अनूप यादव फरीदाबाद, संजीव तूंदवाल चिकित्सा अधिकारी, पंकज यादव सीएस, मानसिंह जांगिड़ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मातु राम वर्मा मूर्तिकार, सतीश जोशी रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर, रणपाल सिंह भालोठिया रिटायर्ड कमांडेंट, जयदयाल सिंह मान पूर्व लेखा अधिकारी रेलवे, रामसिंह आर्य पूर्वआबकारी एवं कराधान अधिकारी, महावीर अग्रवाल पूर्व जिला लोक जनसंपर्क अधिकारी हरियाणा, मुंशी खान रिटायर्ड एसएचओ होंगे।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 13 छात्र-छात्राओं को मोटरसाइकिल व स्कूटी तथा 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 45 छात्रों को साइकिल प्रदान की जाएगी।