चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सामने राजस्वकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा
चिड़ावा उपखंड कार्यालय के सामने राजस्वकर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा

चिड़ावा : राजस्थान पटवार संघ से संबद्ध राजस्वकर्मियों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। नो सूत्री मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे राजस्वकर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई। उपशाखा अध्यक्ष अनिल बड़सरा की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में संगठन के योगेश, अंजू, भगवती, राजेन्द्र शर्मा, प्रदीप झाझड़िया, संदीप, रघुवीरसिंह, रवि कुमार बुडानिया, मंजीत, तमन्ना सहित अन्य कार्मिक शामिल हुए।
धरनार्थियों ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहने और इसके बाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। उन्होंने सरकार पर पूर्व में हुई वार्ताओं के समझौते लागू नहीं करने के आरोप लगाए। चिड़ावा. उपखंड कार्यालय के सामने धरने पर बैठे राजस्वकर्मी।