कैलाश सूरा बने भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के जिलाध्यक्ष
कैलाश सूरा बने भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के जिलाध्यक्ष
झुंझुनूं : भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद लोहमरोड ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर जनरल आरके गुप्ता की अनुशंसा पर झुंझुनूं के हवलदार कैलाश सूरा को समिति का झुंझुनूं जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया है। साथ ही उन्हें जल्द जिला कार्यकारिणी का गठन करने के आदेश दिए हैं।
सूरा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देवानंद लोहमरोड झुंझुनूं जिले से ही हैं। 14 जनवरी को राजस्थान के राज्यपाल ने दक्षिणी पश्चिमी कमान द्वारा वेटरन अचीवर्स अवार्ड 2025 से सम्मानित किया है। इन्होंने सबसे पहले पूर्व सैनिकों के सेवा के दौरान साधारण मृत्यु पर उनके एक वारिस को राज्य सरकार में अनुकंपा नियुक्ति की मांग रखी थी। सरकार ने उसको स्वीकार भी किया। वर्तमान में भी रेक्सको में कार्यरत पूर्व सैनिकों के वेतन को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं। सूरा जल्दी ही जिले में ब्लॉक स्तर तक कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उनकी नियुक्ति पर कैप्टन छगन सिंह, कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़, सूबेदार रामनिवास थाकन, कैप्टन टीपू सुल्तान, सूबेदार रामकिशन डारा, जय सिंह बराला, प्रमोद नेहरा सहित पूर्व सैनिकों ने प्रशंसा जताई है।