टूटा खम्भा दे रहा हादसे को निमंत्रण
टूटा खम्भा दे रहा हादसे को निमंत्रण

परसरामपुरा : निकटवर्ती ग्राम चारा का बास में पिछले कई दिनों से बिजली का टूटा खम्भा हादसे को निमंत्रण दे रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम चारा का बास के मुख्य बस्ती में शमशान जाने वाले रास्ते पर एक बिजली का पोल कई दिनों से टूटा हुआ पड़ा है। बिजली निगम ने इस खम्भे पर से कनेक्शन भी कर रखे है। बिजली भी सुचारू रूप से चालू है यह रास्ता श्मशान की तरफ जाता है। दिन भर कोई न कोई इस रास्ते से गुजरता रहता है और रात्रि के समय यहां गायों का भी जमावड़ा लगा रहता है। जिससे हरदम हादसे का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली निगम को भी कर दी। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।