11 एएसआई समेत 68 पुलिस जवानों के तबादले
झुंझुनूं : जिले में 11 एएसआई समेत 68 पुलिस जवानों के तबादले किए गए है।एसपी शरद चौधरी की ओर से मंगलवार को जारी तबादला सूची में एएसआई ओमप्रकाश को कोतवाली से धनूरी, डीएसटी के शेरसिंह फोगाट को बगड़ से गाड़ाखेड़ा चौकी, इंद्राज सिंह को गाड़ाखेड़ा चौकी से बिसाऊ, राजपाल को गुढ़ा से गोठड़ा, सुरेश कुमार मीणा को नवलगढ़ से गुढ़ा, बाबूलाल को पुलिस लाइन से पीसीआर झुंझुनूं, धूड़ सिंह को सिंघाना से बगड़, अमरसिंह मीणा को सूरजगढ़ से महिला थाना, रघुवीर सिंह को बगड़ से सूरजगढ़, कैलाश सिंह को गुढ़ा से नवलगढ़, विजय सिंह को पुलिस लाइन से पिलानी लगाया गया है।
इसी तरह 57 कांस्ठेबलों के तबादले किए गए हैं। एसपी ने पांच दिन पहले किए गए 12 हैडकांस्टेबल के तबादला आदेशों में संशोधन किया है। हैडकांस्टेबल कानाराम को गुढ़ागौड़जी में यथावत रखा गया है। विद्याधर को बिसाऊ, रामावतार को गुढा, जाकिर हुसैन को मंडावा, श्यामलाल को मुकुंदगढ़ से गोठड़ा, झाबरमल को सिंघाना यातायात, शकिल अहमद को मंडावा, सुधीर कुमार को चिड़ावा, जोगेंद्र सिंह को धनूरी से मलसीसर, दारा सिंह को बुहाना से गुढ़ा, मनीराम को बुहाना से सूरजगढ़ तथा राजेश कुमार को सूरजगढ़ से गोठड़ा लगाया गया है।