युवती का अपहरण मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन:थाने के सामने दिया धरना, डीएसपी ने 7 दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन
युवती का अपहरण मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन:थाने के सामने दिया धरना, डीएसपी ने 7 दिन में कार्रवाई का दिया आश्वासन

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण मामले में मंगलवार को बीलवा के ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। मामला 5 जनवरी का है, जब कुछ युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया था। युवती के चाचा ने मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने आरोपियों के बीकानेर में छिपे होने और वारदात में प्रयुक्त जीप के हरियाणा के खैरोली गांव में होने की सूचना भी पुलिस को दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जीप के मालिक अनिल गुर्जर सिलाटी की गाड़ी घटना के समय मोडकी गांव में देखी गई थी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान डीएसपी जुल्फीकार अली ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।