अंतर्राष्ट्रीय गणित ऑलंपियाड में डीपीएस के विद्यार्थियों ने जिले में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
अंतर्राष्ट्रीय गणित ऑलंपियाड में डीपीएस के विद्यार्थियों ने जिले में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
डूंडलोद : साइंस ऑलंपियाड फेडरेशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ऑलंपियाड – 2024 में डूंडलोद पब्लिक स्कूल, डूंडलोद के विद्यार्थियों ने झुन्झुनूं जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पाँच स्वर्ण पदक प्राप्त कर शेखावाटी का नाम रोशन किया। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गौरी शुनक, नेहा कटारिया, गुरमीत मील, दुष्यन्त सिंह और पीयुष जांगिड शामिल है। पीयुष जांगिड ने 96.85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 378 वीं रैंक प्राप्त कर द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त की। इसी प्रकार छात्रा गौरी सुनक तथा छात्र दुष्यन्त सिंह भी द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए सफल हुए।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव बी. एल. रणवॉ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा तथा इस प्रकार का परिणाम अध्यापकों का कठोर परिश्रम, अभिभावकों का मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों का समर्पण भाव से ही सम्भव हो पाया है।
प्राचार्य जी. प्रकाश ने विजेताओं को आगामी परीक्षा के लिए उत्साहवर्धन किया और उनकी निरन्तर सफलता के लिए शुभकामना दी।
कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, उपप्रधानाचार्य डी. लाल, एस.आई.पी. प्रभारी राहुल मिश्रा तथा समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।