पटवार संघ की लंबित मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार
पटवार संघ की लंबित मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : पटवार संघ ने अपनी लंबित मांगों के निस्तारण के लिए आज कार्य बहिष्कार किया, उनकी विभिन्न मांगें, जैसे गिरदावरी एप्प में संशोधन, 1035 पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति, DPC का आयोजन, और संसाधनों की उपलब्धता, लंबित हैं। इसके अलावा, हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में वृद्धि की भी मांग की गई है। इस कार्य बहिष्कार में अध्यक्ष राजेश गुर्जर, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, जिला महामंत्री सुनील बलौदा, सुनील एचरा, भंवर सिंह, धर्म सिंह, अनिल कुलहरी, रोताश खेदर, विध्याधर बोयेल, मदनलाल महला, सुभाष पूरी, उर्मिला, सरिता, संजना
रौनक, कमलेश मौजूद थे