प्रदेश महामंत्री बोली:भजनलाल सरकार युवाओं को रोजगार दे रही, कांग्रेस ने धोखा किया, युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे थे
प्रदेश महामंत्री बोली:भजनलाल सरकार युवाओं को रोजगार दे रही, कांग्रेस ने धोखा किया, युवा आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियों की सौग़ात दी। पहली ऐसी सरकार है जो लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। दूसरी ओर पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश सहित झुंझुनूं जिले के विकास के साथ युवाओं के रोजगार पर भी विराम लगा दिया था।
ये बात प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव को लेकर सर्किट हाऊस में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में कही।
उन्हांने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों के शासन में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। जिसके चलते बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या कर रहा था और भाजपा की भजनलाल सरकार ने इसके ख़लिफ़ एस आई टी गठित कर पेपर लीक माफ़ियाओ को जेल भेजने के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मुहैया करवाया। अहलावत ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिरला ऑडिटोरियम जयपुर से 30 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के 76 हज़ार से अधिक कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। साथ ही सरकारी नौकरी में चयनित 13 हज़ार 500 से अधिक युवाओ को नियुक्ति पत्र भी दिए। भाजपा सरकार ने आगामी दो वर्ष का परीक्षा कैलेंडर पूर्व में ही भी जारी किया है जिससे युवा बेरोजगारो को परीक्षाओं में पूर्व तैयारी करने का पूर्ण अवसर मिलेगा। भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भर्ती प्रक्रियाओं को समय पर पूरा किया जा रहा है। वहीं दस्तावेज सत्यापन सम्बंधित कार्य उसी संबंधित विभाग मे संपादित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश की पहली सरकार है जिसमे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूर दर्शिता के चलते राज्य सरकार ने युवाओं एव बेरोज़गारों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहले वर्ष में ही एक लाख से ज्यादा नौकरियां और 47 हज़ार को नियुक्तियां दी हैं। मुख्यमंत्री लगातार युवाओं के हित में कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पुनिया ने कहा कि भजनलाल शर्मा की प्रदेश में नई खनन एव पर्यटन नीति से लाखों युवाओं को रोज़गार मिलेगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, रवि लांबा, चन्द्र प्रकाश शुक्ला सहित भाजपा के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।