[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनडीपीएस एक्ट के मामले का आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार:एक साल से था फरार, पूछताछ कर रही पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एनडीपीएस एक्ट के मामले का आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार:एक साल से था फरार, पूछताछ कर रही पुलिस

चूरू : चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में टॉप-10 वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि गठित टीम ने सूचना के आधार पर जोधपुर के खेड़ापा गांव से सोनाराम जाट (35) को गिरफ्तार किया। आरोपी सोनाराम के खिलाफ साल 2023 में दूधवाखारा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसकी फरारी के दौरान की गतिविधियों और अन्य संदिग्ध कार्यों के बारे में पूछताछ करेगी। टीम में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार और पंकज कुमार शामिल रहे।

Related Articles