[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में रिटायर्ड IAS को कंडक्टर ने पीटा:थप्पड़ मारे, लात-घूंसे चलाए; स्टॉप पर नहीं उतारकर आगे ले गया बस, फिर मांगा किराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में रिटायर्ड IAS को कंडक्टर ने पीटा:थप्पड़ मारे, लात-घूंसे चलाए; स्टॉप पर नहीं उतारकर आगे ले गया बस, फिर मांगा किराया

जयपुर में रिटायर्ड IAS को कंडक्टर ने पीटा:थप्पड़ मारे, लात-घूंसे चलाए; स्टॉप पर नहीं उतारकर आगे ले गया बस, फिर मांगा किराया

जयपुर : जयपुर में लो-फ्लोर बस में रिटायर्ड IAS को कंडक्टर ने थप्पड़ मारे और लात-घूंसों से मारपीट की। सवारियों ने बीच-बचाव कर रिटायर्ड आईएएस को बचाया। विवाद 10 रुपए किराए और सही बस स्टॉप पर नहीं उतारने की बात पर हुआ। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है।

इसका वीडियो आज सामने आया है। रिटायर्ड आईएएस ने कानोता थाने में कंडक्टर के खिलाफ शनिवार शाम मामला दर्ज कराया, रविवार को कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया।

कानोता SHO उदय यादव ने बताया- नायला रोड कानोता निवासी रिटायर्ड आईएएस आरएल मीना (75) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शुक्रवार सुबह 11 बजे वह जयपुर से नायला जाने वाली लो-फ्लोर बस में सफर कर रहे थे। उन्होंने कानोता बस स्टॉप तक का टिकट ले लिया। आरोप है कि सफर के दौरान बस नायला तक पहुंच गई, लेकिन कंडक्टर ने उन्हें कानोता बस स्टॉप पर नहीं उतारा।

कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस को धक्का दे दिया।
कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस को धक्का दे दिया।

10 रुपए को लेकर हुआ विवाद

लो-फ्लोर बस के नायला पहुंचने पर रिटायर्ड आईएएस नीचे उतरने लगे। कंडक्टर घनश्याम ने नायला उतरने के दौरान रिटायर्ड आईएएस से किराए के 10 रुपए और मांगे। रिटायर्ड आईएएस ने उनके बस स्टॉप पर नहीं उतारकर आगे ले आने के चलते कंडक्टर की गलती बताकर रुपए देने से मना कर दिया। किराए की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस से मारपीट शुरू कर दी।
कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस से मारपीट शुरू कर दी।

कंडक्टर ने धक्का मारा, रिटायर्ड आईएएस को पीटा

विवाद बढ़ने पर बस कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस को धक्का मारा। गुस्साए रिटायर्ड आईएएस ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद गाली-गलौज कर कंडक्टर ने रिटायर्ड आईएएस से मारपीट कर दी। बस के अंदर रिटायर्ड आईएएस को कंडक्टर ने लात-घूंसे मारे। बस में सफर कर रहे लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया।

कंडक्टर को किया सस्पेंड

वीडियो शेयर होने के बाद जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने आरोपी कंडक्टर घनश्याम शर्मा को सस्पेंड कर दिया। कंडक्टर के खिलाफ जांच की जा रही है। निलंबन काल में कंडक्टर का मुख्यालय बगराना आगार में किया गया है।

कंडक्टर ने भी रिटायर्ड आईएएस के थप्पड़ जड़े।
कंडक्टर ने भी रिटायर्ड आईएएस के थप्पड़ जड़े।
दोनों ने एक-दूसरे को जमकर लात घूंसे मारे।
दोनों ने एक-दूसरे को जमकर लात घूंसे मारे।

Related Articles