[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

RLP नेता की कार आगे चल रहे डंपर से टकराई,मौत:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा; सड़क से नीचे उतरकर पलटी गाड़ी, आग लगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

RLP नेता की कार आगे चल रहे डंपर से टकराई,मौत:ओवरटेक करते समय हुआ हादसा; सड़क से नीचे उतरकर पलटी गाड़ी, आग लगी

सुजानगढ़ : स्टोन क्रेशर व्यवसायी के बेटे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जो रहे RLP नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई। ओवरटेक करते समय उनकी कार आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनको बाहर निकाला। इसके कुछ देर बाद कार में आग लग गई। हादसा चूरू जिले के लोढसर गांव (सुजानगढ़) के पास हुआ।

आरएलपी नेता हरिराम ओला की कार डंपर से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई।
आरएलपी नेता हरिराम ओला की कार डंपर से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई।

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, आरएलपी नेता (पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी मेंबर) हरिराम ओला (40) शनिवार रात करीब 10:30 बजे XUV300 कार लेकर बाघसरा (सुजानगढ़) में स्टोन क्रेशर व्यवसायी विजय पाल चाहर के बेटे की बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। सालासर रोड पर लोढसर गांव के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हरिराम कार में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने उनको बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से बगड़िया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

घायल को बाहर निकालने के बाद कार में लगी आग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- ओवरटेक करते समय कार आगे चल रहे डंपर से पीछे से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे घायल को बाहर निकालने के बाद कार में आग लग गई।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कबाड़ हो चुकी थी।

पत्नी की हत्या के आरोप में चल रहा था केस

हरिराम ओला स्टोन क्रेशर व्यापारी थे। साल 2018 में उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। पत्नी की हत्या के आरोप में उन पर केस चल रहा था। ओला के एक बेटा और एक बेटी हैं।

हरिराम (बाएं) शनिवार शाम को अपने दोस्त मनीष (दाएं) के साथ मंदिर में दर्शन करने गए थे।
हरिराम (बाएं) शनिवार शाम को अपने दोस्त मनीष (दाएं) के साथ मंदिर में दर्शन करने गए थे।

दोस्त ने साथ में ली थी आखिरी सेल्फी

हरिराम शनिवार शाम को अपने दोस्त मनीष के साथ गोपालपुरा (सुजानगढ़) स्थित डूंगर बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान मनीष ने सेल्फी ली थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद हरिराम बाघसरा के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

मामा की गाड़ी से पार्टी में जा रहे थे

सुजानगढ़ सदर थाना के SHO सुखराम चोटिया ने बताया- हादसे के संबंध में हरिराम के भाई मुकेश कुमार पुत्र दुर्गाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि हरिराम अपने मामा की गाड़ी लेकर जा रहे थे। सालासर रोड पर तेजाजी मंदिर के पास हादसा हो गया। तेज गति से चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, इससे उनकी कार डंपर से टकरा गई।

Related Articles