चिड़ावा की वेदांशी ने जीता गोल्ड मेडल:30 देशों के 600 खिलाड़ियों ने कराटे चैंपियनशिप में लिया भाग, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई
चिड़ावा की वेदांशी ने जीता गोल्ड मेडल:30 देशों के 600 खिलाड़ियों ने कराटे चैंपियनशिप में लिया भाग, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई

चिड़ावा : देहरादून में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में चिड़ावा की बेटी वेदांशी मान ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 30 देशों के 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें वेदांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। गोशाला रोड स्थित एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी की इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है। 4 से 6 जनवरी तक चले इस टूर्नामेंट में एकेडमी के अन्य खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऋषभ शर्मा और हर्ष कोठारी ने रजत पदक, जबकि अंकित महला और भव्य महला ने कांस्य पदक जीता।

वेदांशी की इस शानदार जीत के साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका में होने वाली कराटे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को देखते हुए कलेक्टर रामावतार मीणा ने विशेष सम्मान समारोह में सभी विजेताओं को सम्मानित किया। एकेडमी में भी आज कार्यक्रम हुआ। जिसमें वेदांशी को सम्मानित करते हुए एकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने इस जीत को एकेडमी और जिले के लिए गौरव का क्षण बताया। श्री विवेकानंद मित्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी।