[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदार शहर मेगा हाइवे पर बड़ी कार्रवाई:भानीपुरा पुलिस ने 10 लाख की अफीम-डोडा पोस्त के साथ 3 तस्कर दबोचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदार शहर मेगा हाइवे पर बड़ी कार्रवाई:भानीपुरा पुलिस ने 10 लाख की अफीम-डोडा पोस्त के साथ 3 तस्कर दबोचे

सरदार शहर मेगा हाइवे पर बड़ी कार्रवाई:भानीपुरा पुलिस ने 10 लाख की अफीम-डोडा पोस्त के साथ 3 तस्कर दबोचे

सरदारशहर : राजस्थान के सरदारशहर में भानीपुरा पुलिस ने मेगा हाइवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 10 लाख रुपए की अफीम और डोडा-पोस्त बरामद किया है। भानीपुरा एसएचओ रायसिंह के मुताबिक, रविवार को गश्त के दौरान पुलिस टीम को मेगा हाइवे पर तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। तलाशी के दौरान भीलवाड़ा के मुरलिया निवासी पूर्णमल से एक किलो अफीम, भीलवाड़ा के विरनियास निवासी पूर्णलाल से 527 ग्राम अफीम और पंजाब के बठिंडा जिले के मलयाला निवासी राजिंद्र सिंह से 5 किलो 335 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया।

जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी बस से यहां पहुंचे थे और दूसरी बस में सवार होकर पंजाब जाने की योजना बना रहे थे। एसएचओ ने बताया कि तस्कर अब पुलिस से बचने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। वे बैग में मादक पदार्थ छिपाकर बसों से सफर करते हैं और बीच में कई बार बस भी बदलते हैं। भानीपुरा का बस स्टैंड ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठाते हैं। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, श्रवण कुमार, विनोद, पवन, कुनणमल, मोजूराम, सुरेंद्र और हरेंद्रपाल की अहम भूमिका रही।

Related Articles