लापता स्टूडेंट दोस्त के घर मिला:घर से कॉपी देने का कहकर निकला था,फोन भी स्विच ऑफ था
सीकर : सीकर में नीट की तैयारी कर रहा लापता स्टूडेंट अपने दोस्त के ही घर पर मिला। वह अपनी मां को दोस्त की कॉपी देने का कहकर घर से निकला था। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में छात्र के परिजनों ने बताया- उनका लड़का सीकर के एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी करता है। लड़का 9 जनवरी को दोपहर 2:20 बजे अपनी मां को दोस्त की कॉपी देने का कहकर फ्लैट से निकाला था लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने लड़के की काफी जगह तलाश की और दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया लेकिन लड़के का कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
लड़के अपना मोबाइल भी साथ लेकर गया था। उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कर तलाश की, जिसके बाद वह अपने दोस्त के ही घर पर मिला।