[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग:13 जनवरी को रामलीला मैदान में होगी सभा, पूर्व मंत्री ने आंदोलन में शामिल होने की अपील की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग:13 जनवरी को रामलीला मैदान में होगी सभा, पूर्व मंत्री ने आंदोलन में शामिल होने की अपील की

नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला का दर्जा बनाए रखने की मांग को लेकर स्थानीय संघर्ष समिति ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। 13 जनवरी को सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा शामिल होंगे।

नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति के आमंत्रण पर गुढ़ा ने न केवल जनसभा में शामिल होने की हामी भरी है, बल्कि उन्होंने उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भी इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। उनका मानना है कि नीमकाथाना की जनता की आवाज को और मजबूती से उठाने की आवश्यकता है।

संघर्ष समिति के अनुसार यह जनसभा सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। समिति ने सभी स्थानीय नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से जनसभा में भाग लेने की अपील की है। इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र महारानियां, पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र सिंह मावंडा, पूर्व सरपंच बसंत यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि राजपाल डोई सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं।

पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा- इस आंदोलन से सरकार को झुकना पड़ेगा और नीमकाथाना को जिले का दर्जा मिलकर रहेगा।

Related Articles