टूटी सड़कों व खराब हाईमास्ट लाइटों को ठीक करवाने लिए दिया ज्ञापन
टूटी सड़कों व खराब हाईमास्ट लाइटों को ठीक करवाने लिए दिया ज्ञापन
खेतड़ी : कस्बे के पार्षदों ने शुक्रवार को नगर पालिका खेतड़ी के अधिशाषी अधिकारी नागरमल गुर्जर को नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। पार्षदों हरमेन्द्र चनानिया, मोहन लाल राजोरिया,गोकुलचंद मेहरड़ा व किशन कुमार ने बताया कि इन मांगों में प्रमुख कस्बे में सीवरेज कार्य के लिए तोड़ी गई सड़कों को पुनर्निर्माण करने तथा बनाई गई सड़कों में बाहर निकले हुए चैंबरों को लेवल में करने, कस्बे के चूणा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में लगी हाई मास्ट लाइट को ठीक करने ,नगर पालिका के अलग-अलग पार्कों ,पोलो ग्राउंड ,राजकीय जय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय व भोपाल रोड स्थित सामुदायिक भवन में लगी ओपन जिम में व्यायाम उपकरणों के कई पार्ट्स टूटे हुए हैं । उन्हें शीघ्र रिपेयर करवाया जाए तथा कस्बे के गंदे नालों की सफाई करवाई जाए। इसके अतिरिक्त कस्बे में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाया जाए।