चिड़ावा शहर की सूरजगढ़ बाइपास रोड पर शुक्रवार को ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि तेज रतार ट्रोला बाइक को करीब 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में घायल बाइक सवार ने झुंझुनूं ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक कंवरपुरा निवासी सेवानिवृत सूबेदार शीशराम कटेवा अपनी पत्नी को इलाज के लिए चिड़ावा लेकर आया था। जो कि पत्नी को निजी अस्पताल में छोड़कर बाइपास रोड की तरफ जा रहा था। सूरजगढ़ बाइपास रोड पर पिलानी चौराहे से कुछ दूरी पर तेज रतार ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे लोगों ने निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। जहां रास्ते में शीशराम ने दम तोड़ दिया। उधर, ट्रोले की टक्कर से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक भी ट्रोले के नीचे घुस गई।