जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार अपराह्न 4:30 बजे राणी सती रोड स्थित मोदी भवन के नजदीक रैगर मोहल्ला के आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को स्वर्गीय ओमप्रकाश तुलस्यान झुंझुनूं निवासी कोटा प्रवासी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र विनय कुमार तुलस्यान एवं परिवारजन की ओर से कंबल वितरण की गई।
कंबल वितरण कार्यक्रम में निर्मल मोदी, महेंद्र रिंगसिया, दानदाता परिवार से हरीश तुलस्यान, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान सहित अन्यजन उपस्थित थे। विदित है कि श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से दिसंबर में प्रारंभ किए गए कंबल वितरण अभियान का समापन 14 जनवरी को होगा जिसमें हजारों की संख्या में जगह-जगह न केवल झुंझुनू शहर में अपितु ग्रामीण एरिया में भी जाकर कंबलो का वितरण विभिन्न उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से किया जा रहा है।