जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : मां सावित्री इलेक्ट्रोपैथी क्लिनिक की ओर से नवलगढ़ में निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 272 मरीजों को लाभ मिला। इस शिविर के मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि मुकंदगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी व डूंडलोद नगर पालिका अध्यक्ष हरफूल सिंह पूनिया थे।
इस शिविर में पाइल्स, गढ़िया, जोड़ो के दर्द, चर्म रोग, महिलाओं के रोग आदि से पीड़ित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। इसके अलावा, 7 से 15 दिनों तक इलेक्ट्रोपैथी दवाइयां भी मरीजों को निशुल्क वितरित की गईं।
शिविर के आयोजनकर्ता पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिगोदियां और नेमीचंद सैनी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। शिविर में जयपुर से आए हुए चिकित्सकों डॉ. रूप किशोर सैनी, रूपनारायण सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. महेंद्र चौधरी, डॉ. धर्मवीर शर्मा, डॉ. सुनिता कुमारी, आर.एल वर्मा सहित अन्य चिकित्सक और सहायकों ने अपनी सेवाएं दी।
कार्यक्रम में पार्षद हरिसिंह सोलंकी, राजेश अग्रवाल, गौतम खंडेलवाल, रामनिवास सैनी, मनिषा, लियाकत लगां समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। डॉ. अनुप सैनी ने सभी मरीजों और उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर चिकित्सकों एवं सहायकों का धन्यवाद किया। इस निशुल्क शिविर से नवलगढ़ और आसपास के क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिली, और चिकित्सा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी।