[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने किया आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने किया आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने किया आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण

झुंझुनूं : डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवर लाल सर्वा ने शुक्रवार को बिसाऊ और गांगियासर में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया। डॉ सर्वा ने बताया कि शिविर में जिला स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई जिसके चलते ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई। बिसाऊ कैम्प में कुल 1058 लोगों ने भागीदारी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर में एनसीडी क्लिनिक के तहत आए हुए 30 प्लस आयु वर्ग के 168 लोगों की बीपी शुगर की जांच की गई। 74 का टीकाकरण किया गया, 124 आयुष 84 दंत रोगियों को उपचार दिया गया। 398 मौसमी सर्दी जुखाम के मरीजों को दवा दी गई। आए हुए लोगों की आभा आईडी बनाई गई और आयुष्मान कार्ड की ईकेवाईसी की गई। साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए स्क्रीनिंग की गई। कैम्प में आए हुए लोगों को आरोग्य काढ़ा बनाकर पिलाया गया। शिविर में बीसीएमओ संजीव कुलहरी ने निरीक्षण किया, कैम्प में प्रभारी डॉ विनय जानू, डॉ. ज्योति, डॉ. मनीष, डॉ. शाहिद, डेंटिस्ट डॉ. राजेश, डॉ. संदीप रुहेला ने अपनी सेवाएं प्रदान की। डीपीसी डॉ. महेश कड़वासरा ने बताया कि आगामी आयुष्मान आरोग्य शिविर मंगलवार को आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles