झुंझुनूं : झुंझुनूं के खिलाड़ियों ने देहरादून में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप (4-6 जनवरी 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते। राजस्थान कराटे एसोसिएशन के सेक्रेटरी राकेश सैनी ने बताया कि गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों में वासु सोमरा, भव्य सैनी, मुस्कान भारद्वाज, सूर्यांश कटेवा, वर्षा मान, दीपक कुमार, आर्यन कुमावत,विधि शेखावत, यश देव, पुलकित देवांशु वेदनशी कन्नूप्रिया एवं सिद्धार्थ शामिल हैं। सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी जशन, मोहित गढ़वाल, हितेश कुणाल निधि ऋषभ हर्ष एवं दक्ष हैं, जबकि ब्रॉन्ज मेडलिस्ट खिलाड़ी सोनिका सोमवार अंकित भवये और लकी यादव हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने राजस्थान का गर्व बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।
गोल्ड मेडल विजेताओं को आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जोकि फरवरी में आयोजित होगी। इस शानदार उपलब्धि पर राजस्थान टीम सेक्रेटरी राकेश सैनी, टीम मैनेजर रिंकू सैनी कोच नितिन राठौड़ व सुनील श्रीवास्तव गुरदयाल सैनी, नरेश शर्मा, नागेश जांगिड़ पूनम कुमावत ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। सभी को मेडल पहनाकर मिठाई खिलाई गई और उनकी सफलता का जश्न मनाया गया।
शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर रामवतार मीना ने सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए एवं उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।