घर में घुसकर तलवार से किया था जानलेवा हमला:प्रोडक्शन वारंट पर सीकर जेल से आरोपी गिरफ्तार, हमले में कटा था हाथ
घर में घुसकर तलवार से किया था जानलेवा हमला:प्रोडक्शन वारंट पर सीकर जेल से आरोपी गिरफ्तार, हमले में कटा था हाथ

सीकर : सीकर जिले की दादिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला किया था और मौके से फरार हो गया था।
तलवार से जानलेवा हमला किया
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2024 को पुलिस को दी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता पूर्ण सिंह (49) पिपराली, सीकर ने बताया था कि 30 दिसंबर दोपहर को करीब 12:30 बजे उनके घर पर वह अपने परिवार के साथ बैठा था। इस दौरान आरोपी ओमप्रकाश व उसकी पत्नी अंजलि और अंजलि का परिचित बलकार सिंह उनके घर में घुस गए। इसके बाद आरोपियों ने परिवार पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों के पास तलवार थी। बलकार सिंह ने परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया।
एक का हाथ कटा, बच्चे की उंगली कटी
परिवार के लोगों ने जब घर में शोर-शराबा किया तो आस-पड़ोस के लोग वहां पर आ गए। जिसके बाद बाद आरोपी मौके से भाग गए। इस घटना में परिवार के सदस्य बजरंग सिंह का तलवार से हाथ कट गया। वहीं एक बच्चे की अंगुली भी कट गई। जिसके बाद पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलकार सिंह (24) निवासी मोगा, पंजाब के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।