चिड़ावा में नेशनल लेवल पर लहराया परचम:एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के रोहिताश्व सिहाग ने जीता सिल्वर मेडल
चिड़ावा में नेशनल लेवल पर लहराया परचम:एनएसआर स्पोर्ट्स एकेडमी के रोहिताश्व सिहाग ने जीता सिल्वर मेडल

चिड़ावा : शहर की गोशाला रोड स्थित एनएसआर स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ी रोहिताश्व सिहाग ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की 68वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अकेडमी और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड़ ने बताया- मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित इस नेशनल लेवल की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 750 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
रोहिताश्व सिहाग, पुत्र बजरंग सिहाग, ने अपने भार वर्ग में असम, केरल, मध्य प्रदेश और हरियाणा के खिलाड़ियों को हराकर सिल्वर मेडल जीता। रोहिताश्व सिहाग की इस सफलता पर एकेडमी के संचालक नितिन सिंह राठौड़, अमित शर्मा, पुनित वर्मा, अशोक महरानिया, राजेश जांगिड़, विवेक मित्तल, सुदीप कटेवा, पंकज नूनिया सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।