[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जेजूसर में विद्यालय स्टाफ नें समस्त स्टूडेंट्स को पहनाए स्वेटर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जेजूसर में विद्यालय स्टाफ नें समस्त स्टूडेंट्स को पहनाए स्वेटर

जेजूसर में विद्यालय स्टाफ नें समस्त स्टूडेंट्स को पहनाए स्वेटर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : जेजुसर में शहीद रामनिवास सोहू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेजूसर में गुरुवार को गर्म स्वेटर वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सोमरा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा सीबीईओ नवलगढ़ तथा अशोक सैनी आर पी नवलगढ़ थे ,इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की ओर से 1 लाख रुपए की राशि से विद्यालय के सभी 190 छात्र-छात्राओं को हुड्डी (जैकेट) वितरित की गई । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तीजा देवी उपसरपंच, नेमीचंद सोहू, नेमीचंद सूबेदार, बाबूलाल बोयल, जगदीश एचरा, जय प्रकाश खीचड़, अरुण एचरा, हरलाल कुमावत, कैप्टन रामचंद्र आर्य, प्रभुदयाल सोहू, मुकेश जांगिड़, नवरंग सिंह, उप प्राचार्य सुमित सैनी, इन्द्रजीत कपूरिया, रुपेश शर्मा, मनोज सैनी, रीना, राहुल, रामनिवास, कविता शर्मा, कमलकान्त जोशी, राजेश मील, दिनेश कुमार, रजनीश, सुनिता, सुमन, रामचन्द्र, योगेश, मनेषा, विजय, दिनेश, जुगल किशोर आदि उपस्थित थे। सीबीईओ ने ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन व्याख्याता हेमराज छापोला ने किया ।

Related Articles