ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई:20 वाहनों का चालान कर 5 डंपरों को किया जब्त, 3 लाख रुपए का लगाया जूर्माना
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई:20 वाहनों का चालान कर 5 डंपरों को किया जब्त, 3 लाख रुपए का लगाया जूर्माना

खेतड़ीनगर : खेतड़ी में पुलिस थाने के सामने पुलिस व परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 20 वाहनों पर कार्रवाई की है। इस दौरान पांच ओवरलोड डंपरों को जब्त किया है। इस दौरान तीन लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है।
परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत परिवहन विभाग की ओर से अलग-अलग टीमें लगाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम ने सिंघाना से खेतड़ी जाने वाले स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई।
इस दौरान खेतड़ी के खनन क्षेत्र से ओवरलोड पत्थर व डस्ट लेकर आ रहे पांच ओवरलोड डंपर वाहन जब्त किए गए, जिसमें पांच ओवरलोड वाहन। इसके अलावा बिना फिटनेस, वाहन टैक्स चोरी के मामले में 20 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खेतड़ी का खनन क्षेत्र होने के कारण यहां ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन सबसे अधिक होता है, जिसको लेकर विभाग की अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिस पर विभाग की ओर से जुर्माना वसूल किया गया था। इस कार्रवाई से विभाग को तीन लाख रुपए का राजस्व वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने के चलते आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से भी समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था। इस संबंध में अभियान में और तेजी लाकर प्रभावी कार्रवाई कर ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाया जाएगा। इस दौरान पुलिस ने परिवहन विभाग की ओर से जब्त किए गए वाहनों को खेतड़ी थाने में खड़ा करवाया गया है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान टीम में परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव, कांस्टेबल चंद्रपाल, कांस्टेबल संदीप कुमार, एएसआई विजय भडिया, अनिल कुमार, मनीष जांगिड़ आदि शामिल थे।