[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परमहंस बावलिया बाबा की पुण्यतिथि:बाबा की साधना स्थली पर संगीतमय मंगल पाठ का वाचन किया जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

परमहंस बावलिया बाबा की पुण्यतिथि:बाबा की साधना स्थली पर संगीतमय मंगल पाठ का वाचन किया जाएगा

परमहंस बावलिया बाबा की पुण्यतिथि:बाबा की साधना स्थली पर संगीतमय मंगल पाठ का वाचन किया जाएगा

चिड़ावा : शेखावाटी के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण जी बावलिया बाबा की 112वीं पुण्यतिथि पर परमहंस बावलिया बाबा मंगल पाठ का संगीतमय सामूहिक वाचन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें बाबा के जीवन और उनके आदर्शों का वर्णन किया जाएगा।

दो दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए बावलिया परमहंस पंडित गणेश नारायण भंडारा समिति के पवन भीमराजका ने बताया कि बाबा की साधना स्थली मुख्य बाजार स्थित चौरासिया मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। 7 जनवरी को दोपहर एक बजे से बावलिया बाबा भक्त मंडल, पंडित गणेश नारायण भंडारा समिति और महिला भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक पाठ का आयोजन होगा।

सनातन आश्रम के प्रणेता बावलिया बाबा के कृपा शिष्य वाणीभूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के संयोजन में संगीतमय मंगल पाठ का वाचन किया जाएगा। शाम 6:15 बजे महाआरती होगी, जिसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और बाबा के भक्त बड़ी संख्या में इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Articles

09:33