लालचंद पेड़ा भंडार की दुकान के पास बढ़ाई सुरक्षा:दुकान के दोनों तरफ मुख्य सड़क मार्ग पर लगाए बेरिकेड्स
लालचंद पेड़ा भंडार की दुकान के पास बढ़ाई सुरक्षा:दुकान के दोनों तरफ मुख्य सड़क मार्ग पर लगाए बेरिकेड्स

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की रेलवे स्टेशन रोड पर पंचायत समिति के सामने स्थित प्रसिद्ध लालचंद पेड़ा भंडार पर फायरिंग के मामले में पुलिस सावधानी बरत रही है। इसी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा भी हो रही है। शहर के पिलानी झुंझुनूं सड़क मार्ग पर स्टेशन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान पर हुई फायरिंग की घटना के बाद से ही दुकान और व्यापारी के घर व गोदाम के बाहर हथियारबंद पुलिस जवानों का जाप्ता 24 घंटे तैनात है। सोमवार को पुलिस ने स्टेशन रोड पर दुकान के सामने सुरक्षा बढ़ाते हुए दुकान के दोनों तरफ मुख्य सड़क मार्ग पर बेरीकेडिंग कर दी है। सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दृष्टि से बेरिकेड्स लगाए गए हैं। फायरिंग मामले में दो गिरफ्तारी अभी तक हुई है। फिलहाल पुलिस टीमें मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इनका कहना है-
किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली है। एहतियात के तौर पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। बावलिया बाबा का मेला है तो भीड़ बढ़ेगी। कबूतरखाना से रेलवे स्टेशन तक गाडिय़ां तेज रफ्तार से गुजरती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बैरिकेड्स लगाए गए हैं। – विनोद सामरिया, थानाधिकारी चिड़ावा