[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप:मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का पिलानी में किया सम्मान, अब नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप:मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का पिलानी में किया सम्मान, अब नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप:मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का पिलानी में किया सम्मान, अब नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगे भाग

पिलानी : मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 ई विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लेकर मेडल जीतने वाले पिलानी के मास्टर एथलीट्स का आज सम्मान किया गया। जयपुर में 5 जनवरी को राजस्थान विश्व विद्यालय के एथलेटिक्स ट्रैक पर ये प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिनमें पिलानी से 11 सदस्यीय टीम ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया और कई पदक भी हासिल किए हैं।

विजेता खिलाड़ियों को मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गए हैं। मेडल हासिल करने वाले पिलानी के सभी खिलाड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स की नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे जो कि 4 से 9 मार्च तक बैंगलोर में आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता में मेडल जीत कर वापस लौटे पिलानी के मास्टर एथलीट्स का आज भगत सिंह सर्किल पर सम्मान किया गया। सभी खिलाड़ियों का मेडल के साथ वापस लौटने पर आज सम्मान करते हुए पूर्व पार्षद राजकुमार नायक ने कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और इंसान चाहे तो किसी भी उम्र में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकता है।

इन्होंने जीते मेडल

  • नागरमल मोयल (70 वर्ष)- जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में सिल्वर मेडल
  • माया (45 वर्ष)-जेवलिन थ्रो, शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल
  • रवि शर्मा (40 वर्ष)-5 किमी वॉक में गोल्ड मेडल
  • बबिता शर्मा (40 वर्ष)-5 किमी वॉक और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल और 200 मीटर रेस में सिल्वर मेडल
  • सुंदरलाल नायक (45 वर्ष)-200 मीटर रेस व लॉन्ग जम्प में सिल्वर मेडल और 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल
  • महेन्द्र कुमार स्वामी (50 वर्ष)- 1500 मीटर रेस व डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल और जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल
  • विनोद मोयल (45 वर्ष)- हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल और जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल

पिता एथलीट, बेटा करवाते है स्पोर्ट्स कोचिंग

पिलानी के मेडल विजेता मास्टर एथलीट्स में से एक खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो खुद एथलीट हैं और उनका बेटा बतौर स्पोर्ट्स कोच युवाओं को खेलों की ट्रेनिंग देता है। मास्टर एथलीट सुंदरलाल नायक ने एक तरह से लाइफ की सेकंड इनिंग शुरू करते हुए खेलना शुरू किया है और उनका बेटा कमल नायक स्पोर्ट्स का बेहतरीन कोच है। सुंदरलाल नायक ने इस चैम्पियनशिप में 3 मेडल जीते हैं।

ये रहे मौजूद

खिलाड़ियों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला खेल अधिकारी मनीराम नायक, जिला एथलेटिक संघ पूर्व सचिव वीरेन्द्र राठौड़, जिला एथलेटिक संघ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष सुनील मेड़तिया, मनोज शर्मा, कोच कमल नायक, पीटीआई हेमन्त नायक, हेमन्त जांगिड़, अरविन्द सामोता, अंकित राव, सोमवीर सिंह, मनोज सिंह, साहिल, दीपक, नितेश, निखिल, प्रदीप, विकास, राहुल, भंवर सिंह, सुमित, शक्ति आदि शामिल हुए।

Related Articles