[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेघवंशी समाज की प्रतिभाओं को मिला सम्मान : डॉ अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्था का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेघवंशी समाज की प्रतिभाओं को मिला सम्मान : डॉ अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्था का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, साहित्य, कला और खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी में डॉ अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। समारोह में शिक्षा, साहित्य, कला, खेल और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह सोमवार को भोपालगढ़ स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद ने की। मुख्य अतिथि विजय कुमार जिलोवा थे। विशिष्ट अतिथि प्रशांत मेहरड़ा प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी जयपुर, बीएल भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघवाल समाज, शिवप्रसाद आर्य पूर्व उप जिला कलक्टर, वी के इंदिरा उपमहाप्रबंधक हिंदुस्तान कॉपर लिमटेड, डॉ हरि सिंह गोठवाल उपनिदेशक चिकित्सा विभाग, दयानंद विभाग अध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, बनवारी लाल सिलोलिया पूर्व शिक्षा अधिकारी थे।

खेतड़ी. प्रतिभा समान समारोह में विविध क्षेत्र की प्रतिमाओं को समानित करते अतिथि ।

मुख्य अतिथि विजय कुमार जिलोवा ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने शिक्षाविदों से कहा कि वे न केवल शिक्षा दें, बल्कि छात्रों को जीवन के मूल्यों और सिद्धांतों को भी सिखाएं। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि समाज की उन्नति के लिए समाज को शिक्षित करना होगा। समाज शिक्षित होगा तो समाज की उन्नति स्वत ही होगी। उन्होंने शिक्षाविदों को कहा कि आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं। आपके प्रयासों से हमारे समाज के बच्चों को शिक्षा के अवसर मिले हैं और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित हुए हैं।

इस मौके पर अतिथियों द्वारा समाज की विविध क्षेत्र की 91 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया गया। इस मौके पर बीएल भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेघवाल समाज ने अपने संबोधन में अतिथियों व उपस्थित लोगों से आह्वान किया आज नौकरियों में प्रतिस्पर्धा का समय है। इसमें बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें । क्योंकि आज शिक्षा व जनसंख्या बढ़ रही है और नौकरियों की संख्या कम हो रही है। इस मौके पर वक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि स्वामी विवेकानंद एक्सीलेंसी योजना में एससी व एसटी के बच्चों को भी जोड़े, और उन्हें विशेष कोटा दिया जाना चाहिए।

संस्था अध्यक्ष जितेंद्र मेहरड़ा ने कहा कि यह समारोह समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी किया जाएगा।

इस अवसर पर श्रवण दत्त नारनोलिया, छाजुराम मेहरड़ा, बंशीधर जोरासिया, रवि मरोडिया, जयदयाल सिंह गोठवाल, प्रदीप मेहरड़ा, हुक्मीचंद मेहरडा, ओमप्रकाश जेवरिया, सुरेश चितोसा, मोतीलाल, राजेश सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

09:23