[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों को देख बाइक छोड़कर भागे चोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

ग्रामीणों को देख बाइक छोड़कर भागे चोर

ग्रामीणों को देख बाइक छोड़कर भागे चोर

बुहाना : उपखंड के चुड़ीना-शिवपुरा-खेड़की गांव की नदी से अज्ञात चोर दो गाय एवं भैंस चुरा ले गए। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। अज्ञात चोर ग्रामीणों को आता देखकर चुड़ीना गांव की नदी में बाइक छोडक़र भाग गए। ग्रामीणों ने बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर शिवपुरा-खेडक़ी गांव की नदी से दो गाय चुरा ले गए। अज्ञात चोर पाल गांव में घर में बांधी भैंस को भी चुरा ले गए। भैंस घर में बंधी हुई थी। चोर वाहन में गाय-भैंस को चुड़ीना गांव की नदी में चोरी करके बैठा रहे थे तो ग्रामीणों को आता देखकर वह मौके पर बाइक छोडक़र वाहन लेकर भाग निकले। बाइक अलवर जिला के थानागाजी गांव के व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग दिन में रेकी करके रात को पशुओं को वाहन में बैठाकर चोरी कर ले जाते है। चोरी की घटना के बाद से गांवों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles