मुआवजे की मांग, किसान बोले गलत नीतियों का करेंगे विरोध
मुआवजे की मांग, किसान बोले गलत नीतियों का करेंगे विरोध
चिड़ावा : क्षेत्र से गुजर रही नीमराना-बीकानेर हाईटेंशन लाइन डालने के लिए किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने, पेड़-पौधों की कटौती किए जाने विरोध जा रहा है। गत दिनों किसान सभा के बैनर तले ग्रामीणों ने गाड़ाखेड़ा में लाइन डालने के कार्य को बंद करवा दिया था। इस संबंध में रविवार को लालचौक पर यमुना नहर के लिए दिए जा रहे धरने में भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि किसान विरोधी नीतियों का लगातार विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को लाइन डालने का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। वहीं ग्रामीणों ने नहर के लिए भी संघर्ष जारी रखने की बात कही। धरने की अध्यक्षता किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेंद्रसिंह चाहर ने की। धरने में झुंझारसिंह संस्थान के सलाहकार डॉ.महेंद्र सिंह नेहरा, नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, सुनिता साईंपंवार, उप सचिव ताराचंद तानाण, सतपाल चाहर, विजेश पूनियां, मनोहर जांगिड़, विजेंद्र शास्त्री अगवाना, डॉ.रणवीर सिंह, बहादुर सिंह योगी, विश्वास, योगाचार्य मनोज सैनी, जयसिंह झाझडिय़ा ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया। धरने में बहादुर सिंह शेखावत, योगेश स्वामी, प्रभुराम सैनी, जयंत चौधरी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, अनिल भास्कर, सुरेंद्र यादव, महिपाल यादव, शीशराम, निकिता यादव, ईश्वर सिंह, मानवी, संगीता, निलेश, दक्ष, दक्षिता, हेमंत, राजेश चाहर, राजपाल आदि उपस्थित रहे।