[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चनाना को उप तहसील बनाने की मांग, ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चनाना को उप तहसील बनाने की मांग, ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता

चनाना को उप तहसील बनाने की मांग, ग्रामीणों ने दिखाई एकजुटता

चिड़ावा : चनाना को उप तहसील बनाने की मांग को लेकर चनाना उप तहसील संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान बजरंगसिंह चारावास ने की। बैठक में सर्वसम्मति से उप तहसील का प्रस्ताव लेकर विधायक राजेंद्र भांबू को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि चनाना की भौगोलिक स्थिति, आवागमन, कैचमेंट एरिया, तहसील मुख्यालय से दूरी समेत अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए चनाना को उप तहसील बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि चनाना में बिजली निगम का सहायक अभियंता, पुलिस चौकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, राजस्व का गिरदावर सर्किल, सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, निजी कॉलेज, आईटीआई समेत अन्य सरकारी और गैर सरकारी संस्थान भी संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि चनाना को उप तहसील बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही है। चनाना को उप तहसील का दर्जा मिलने से लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि उप तहसील की मांग को लेकर क्षेत्रीय विधायक भांबू को मांगपत्र भी सौंपा जाएगा।

बैठक में शीशराम नेहरा, प्रदीप कुमार चनाना, माडूराम, जयनारायण, रोहिताश्व काजला, महावीर प्रसाद जांगिड़, सरपंच चरणसिंह धींवा, राजकुमार मूंड, राजकुमार नेहरा, जयकरण सारी, मदनलाल, महेंद्रसिंह पालोतिया, उमेश डूडी, प्रताप सिंह स्वामी, जितेंद्र चेजारा, दलीप नायक, प्यारेलाल, इंद्राजसिंह चारावास, रामचंद्र कुल्हरी, मांगेलाल मिस्त्री, जगदीश प्रसाद चारावास, राजकुमार ढाका, रघुवीर सिंह मूंड, होशियार सिंह, फूलसिंह, ताराचंद बोराण, विद्याधर सिंह, राजेंद्र चौधरी, रामवतार, सुरेंद्र झाझडिय़ा, जगदीश ताखर, हंसराम लोयल, प्रेम सिंह धींवा, नेतराम धींवा आदि शामिल हुए।

Related Articles