सुंडा का प्रयास नवलगढ़ की ग्राम पंचायतों में बनेंगे एक दर्जन के करीब अंबेडकर भवन
घोड़ीवारा कला में अंबेडकर भवन का भूमि पूजन, डाकघर व पौषबड़ा का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संघर्षों एवं विचारों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले इसके लिए कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष व नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा लगातार प्रयास कर रहे हैं। डॉ बीआर अंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले युवा नेता दिनेश सुंडा ना केवल युवाओं को अंबेडकर के विचारों से प्रेरित कर रहा है बल्कि एक महापुरुष के प्रति अपना सम्मान भी प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रधान दिनेश सुंडा ने एक और पहल करते हुए नवलगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में करीब दर्जन भर अंबेडकर भवन बनाकर उसमें अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करवाने की भी घोषणा कर दी है। यही नहीं इस कार्य का ग्राम पंचायत घोड़ीवारा कला से भूमि पूजन कर श्रीगणेश भी कर दिया है।
प्रधान सुंडा ने बताया कि अंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व से देश की युवा पीढ़ी को नई दिशा मिले इसके लिए पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में लगभग एक दर्जन के करीब अंबेडकर भवनों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें अंबेडकर की मूर्ति स्थापित भी की जाएंगी। इसकी शुरुआत घोड़ीवारा कला में अंबेडकर भवन का भूमि पूजन कर दिया है। इसके अलावा घोड़ीवारा कला में ही भामाशाह के सानिध्य में प्रधान सुंडा ने पुराने डाकघर का जीर्णोद्धार कर इसे लोगों के दैनिक जीवन से जोड़कर सोशल मीडिया की बजाय पुराने पत्राचार और चिठ्ठी लेखन व्यवहार के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सुंडा ने पौष बड़ा महोत्सव का भी शुभारंभ किया। इधर नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा के इन प्रेरणादायक कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोगों ने सम्मान किया।
इस दौरान विजेंद्र ख्यालिया, राजेंद्र बुडानिया, सुभाषचंद्र, शिशुपाल जांगिड़, महावीर सिंह शेखावत, हनुमान सिंह शेखावत, मोहन धायल, देवी सिंह, जयवीर सिंह शेखावत, योगेश कुमावत, शोकत अली एवं मुबारिक अली समेत अन्य मौजूद रहे।