गोठड़ा में सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की सभा…
पूर्व मंत्री गुढ़ा ने सीमेंट कंपनी को 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ के गोठड़ा क्षेत्र में स्थित सीमेंट फैक्ट्री के सामने आज किसानों ने बड़ी सभा का आयोजन किया। सभा में किसानों और स्थानीय लोगों ने सीमेंट कंपनी के खिलाफ जमकर विरोध जताया और सीमेंट कंपनी व प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस सभा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सभा में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी मौजूद थे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके साथ खड़े नजर आयें । उन्होंने सभा में किसानों के हक में आवाज उठाई और सीमेंट कंपनी व प्रशासन से मांग की कि किसानों के साथ और है अत्याचार का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। सभा के दौरान पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीमेंट कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की। वार्ता का मुख्य मुद्दा किसानों और स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग थी, क्योंकि फैक्ट्री से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना एक प्रमुख मुद्दा है । किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें उचित मुआवजा व रोजगार नहीं मिल रहा है।
सभा के दौरान किसानों और स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशासन और सीमेंट कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी में किसानों ने अपनी समस्याओं को हल करने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे और भी सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।
पूर्व मंत्री गुढ़ा ने सीमेंट कंपनी को 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर तब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे और बड़े प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन को तेज करेंगे।
सीमेंट कंपनी के अधिकारियों से हुई वार्ता
सभा के दौरान एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीमेंट कंपनी के अधिकारियों से वार्ता की। वार्ता का मुख्य मुद्दा किसानों को रोजगार देने और उचित मुआवजा देने पर था। सीमेंट कंपनी के अधिकारियों ने किसानों की बातों को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं पर जल्द समाधान निकाला जाएगा। हालांकि, अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम तुरंत नहीं उठाए गए, जिससे किसानों के बीच निराशा का माहौल था।
किसानों की प्रमुख मांगे
आंदोलन कर रहे किसानों की प्रमुख मांगों में श्री सीमेंट कंपनी में स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता, सर्वे रिपोर्ट में नवलगढ तहसीलदार द्वारा नवलगढ नगरपालिका क्षेत्र से श्री सीमेंट परिसर को 19 किलोमीटर दूर दर्शाया गया इससे गोठड़ा के प्रभावित किसानो की जमीनों की डीएलसी दर कम आंकी गई। इस सर्वे रिपोर्ट को दुरुस्त करवाया जाए। श्री सीमेंट से प्रभावित सभी किसानों को एक समान दर से मुआवजा दिलाया जाए। नवलगढ़ से श्री सीमेंट गोठड़ा के लिए प्रस्तावित रेल लाइन को निरस्त किया जाए। श्री सीमेंट में जमीन देने वाले प्रत्येक किसान के परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दी जाये। श्री सीमेंट कंपनी में गौचर व जोहड भूमि का अधिग्रहण किया गया उस जमीन के भू उपयोग परिवर्तन को स्पष्ट किया जाये और कंपनी द्वारा गो शाला का निर्माण करवाया जाए सहित 23 सूत्रीय मांग पत्र शामिल है।
अब देखना यह है कि प्रशासन और सीमेंट कंपनी इस प्रदर्शन के बाद किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे करते हैं, और क्या 26 जनवरी तक उनकी मांगें पूरी होती हैं या आंदोलन और तेज होता है। आज के इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, बिरोल सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र गड़वाल, किसान नेता कैलाश यादव, राजेश पुनिया, गोकुल सिंह शेखावत, विजेंद्र काजला सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।
पुलिस बल रहा तैनात
किसानों के धरना प्रदर्शन की सूचना पर गोठड़ा श्री सीमेंट फैक्ट्री के गेट के आगे रविवार सुबह से टीन की चद्दरों की दीवार बना दी गई। साथ ही नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार महेंद्रसिंह रतनू, पुलिस उप अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत, नवलगढ़ सीआई सुगन सिंह, गोठड़ा थानाधिकारी कमलेश चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी, पुलिस व आरएसी के जवान, पुलिस की वज्र वाहन टीम तथा झुंझुनूं क्यूआरटी टीम सहित भारी पुलिस जाप्ता व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।