[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 मे झुंझुनूं के बुजुर्ग खिलाङियो ने आज जयपुर मे दिखाया अपना दमखम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 मे झुंझुनूं के बुजुर्ग खिलाङियो ने आज जयपुर मे दिखाया अपना दमखम

राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 मे झुंझुनूं के बुजुर्ग खिलाङियो ने आज जयपुर मे दिखाया अपना दमखम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज रविवार को जयपुर मे राजस्थान यूनिवर्सिटी के खेल मैदान मे भव्य आयोजन हुआ जिसमे राजस्थान के सभी जिलो की टीमो ने भाग लिया। जिला झुंझुनूं की ओर से 15 सदस्य टीम ने विभिन्न ऐथेलिटिक्स प्रतियोगिताओ मे अपना दमखम दिखाया ओर जिले का नाम मैडम जीतकर रोशन किया।

इस प्रतियोगिता मे चिङवा निवासी पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया ने 50+आयुवर्ग के लॉन्ग जम्प मे 3-57 मीटर जम्प लगाकर गोल्ड मेडल जीता, 100 मीटर रेस मे कांस्य पदक प्राप्त किया ओर 5 किलोमीटर दोङ भी तीसरा स्थान हासिल किया, इसी तरह सुबेसिहं निवासी सोहली ने भी 800 व 5000 मीटर दोङ मे दुसरा व तीसरा स्थान हासिल किया, इश्वर सिंह निवासी कलोठङा ने 400 मीटर व 1500 मीटर के अपने आयुवर्ग मे दुसरा एवम तीसरा स्थान प्राप्त कर मैडम जीते, प्रधानाचार्य अजय कुमार निवासी सातङिया ने भी अपने आयुवर्ग 35+ के 100 मे ओर लॉन्ग जम्प मे गोल्ड मेडल जीते, 400 मीटर मे तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया, अध्यापक महिपमान निवासी सिघाना ने भी अपने आयुवर्ग के 100 मीटर मे गोल्ड मेडल, 800 ओर 1500 मीटर मे सिल्वर मेडल जीते, दिलबर भालोठिया निवासी ढाणी भालोठ ने भी 50+ आयुवर्ग के जैवलिगं थ्रो व पोल्ट वाल्ट मे एक एक कुल दो गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

सभी विजेता खिलाङियो को मेडल ओर विजेता प्रमाणपत्र मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप राजस्थान के प्रेसिडेंट जी अल शर्मा और आयोजन समिति की सेक्रेट्री लक्ष्मी स्वामी द्वारा प्रदान किये गए।

Related Articles