बसोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट सोमानी स्कूल में बालिकाओं को बांटेगा जूते, जुराब व स्वेटर
बसोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट सोमानी स्कूल में बालिकाओं को बांटेगा जूते, जुराब व स्वेटर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रमुख संरक्षक व समाजसेवी गोविंद राम बसोतिया की धर्मपत्नी स्व. पुष्पा देवी बसोतिया के जन्म दिवस पर बालिकाओं को जूते, जुराब व स्वेटर वितरित करेंगे। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया व प्रधानाचार्या सुनीता ने बताया कि
गोविंद राम बसोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय उमावि इस्लामपुर में मंगलवार को बालिकाओं को चरण पादुका, जुराब, स्वेटर व अल्पाहार वितरण वितरण किया जाएगा। समस्त वितरण कार्य गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला इकाई झुंझुनूं के संयोजन में किया जाएगा।